सीएम सिटी में पीएम आगमन पर जमीन से लेकर आसमान तक चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

गोरखपुर। मंगलवार 7 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फर्टिलाइजर एचयूआरएल व एम्स तथा आईसीएमआर द्वारा तैयार किए गए इंसेफलाइटिस बीमारी जांच  हाईटेक लैब्स  यंत्र का लोकार्पण फर्टिलाइजर कैंपस से विशाल जनसभा के सम्मुख किया जाएगा इसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी जोन सहित डीआईजी एसएसपी कमिश्नर  डीएम अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अभेध सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है जहाँ  बिना अनुमति के परिंदा भी सभा स्थल पर नहीं मार सकेगा गैर जनपदों से आए हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेक्षागृह सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार ने ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 7 दिसंबर को फर्टिलाइजर कारखाने का उद्घाटन करने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री के आने से पहले  कार्यक्रम के आस-पास नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है पतंग और गुब्बारा उड़ाने पर भी पूरी तरह से रोक पहले हैं। एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि एनजी डीआईजी जे रविन्द्र गौड व एसएसपी डा विपिन ताडा डीएम विजय किरन आनंद ने पुलिस अधिकारियों संग प्रेक्षागृह सभागार में बैठक कर सुरक्षा व यातायात-व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से जिले की पुलिस के साथ ही अन्य जनपदों से वीआईपी ड्यूटी पर आए अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सभी खुफिया एजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षा के लिहाज से शहर में कार्यक्रम स्थल से लेकर आस-पास होटल, ढाबों तक स्थानीय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटल संचालकों से बात करके बाहर से आने वालों की सूचना एकत्रित कर रखा है कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के रास्तो पर सीसी कैमरों द्वारा नजर रखी जाएगी। महेसरा ताल में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है हमेशा मुस्तैद बनी रहेगी। सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों को 6  दिसंबर सोमवार की  शाम से ही ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिया जाएगा। एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी,डीआईजी जे रविन्द्र गौड एसएसपी डा. विपिन ताडा डीएम विजय किरन आनंद ने फर्टिलाइजर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बराबर स्वयं पहुंचकर निगरानी बनाए हुए हैं एसपीजी टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है कार्यक्रम में आने वाले व जनपद वासियों को कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सुगम यातायात के लिए  रुट डायवर्जन किया गया है जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस पुलिस अधीक्षक यातायात इंदु प्रभा सिंह की देखरेख में लगाई गई है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 2 डीआइजी, 8 एसपी, 20 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 10 कंपनी पैरामिलिट्री समेत 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। 6 दिसंबर की देर शाम फोर्स फर्टिलाइजर में तैनात हो जाएगी। बाहर से आने वाली फोर्स को कार्यक्रम स्थल के पास ही ठहराया जाएगा। फर्टिलाइजर क्षेत्र में बिना अनुमति के अगर ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस  कार्रवाई करेगी

सावर्जनिक स्थान पर शादी-विवाह में बिना अनुमति के ड्रोन से फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है। ड्रोन से फोटोग्राफी व वीडियो बनाने वालों का रजिस्ट्रेशन होगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के अगर किसी ने ड्रोन उड़ाया तो खतरे को भांपकर पुलिस मार गिराएगी सभी खुफिया एजेंसियों अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं।



टिप्पणियाँ