जमीन से लेकर आसमान तक होगी कड़ी चौकसी, नो फ्लाइंग जोन घोषित हुआ कार्यक्रम स्थल

गोरखपुर, फर्टिलाइजर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है।सात दिसंबर को उनके फर्टिलाइजर में आने से पहले ही सभास्थल के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान पतंग व गुब्बारा उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि एनजी व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियाें संग बैठक कर सुरक्षा व यातायात-व्यवस्था पर मुहर लगाई।सुरक्षा के लिहाज से जिले की पुलिस के साथ ही सभी खुफिया एजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षा के लिहाज से शहर व कार्यक्रम स्थल के आसपास होटल, ढाबा की चेकिंग शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटल संचालकों से बात करके बाहर से आने वालों की सूचना देने को कहा है।कार्यक्रम स्थल पर आने और बाहर जाने के रास्तो पर सीसी कैमरे लगवाएं जा रहे हैं। महेसरा ताल में एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी। सुरक्षा में लगे पुलिस वाले छह दिसंबर की शाम को ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो जाएंगे। एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एसएसपी डा. विपिन ताडा ने फर्टिलाइजर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है। एसपीजी की टीम भी आ गई है। सुगम यातायात के लिए कार्यक्रम के दिन रुट डायवर्जन होगा। जिसको लेकर तैयारी चल रही है।

टिप्पणियाँ