रक्षाअघ्यक्ष जनरल बिपिन रावत जी को चेम्बर आफँ कामसॅ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

गोरखपुर,(विश्व देव सर्राफ)चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकाप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक क्रैश हो गया। हेलीकाप्टर में जनरल बिपिन रावत की पत्‍नी मधुलिका समेत कुल 14 लोग सवार थे इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्‍नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है सिंघानिया ने शोक संवेदना प्रकट  करतेहुए कहा कि वे सच्‍चे देशभक्त थे उनकी कार्य शैली सभी देश वासियों के दिलों में मौजूद है। हम सब इस हादसे से व्‍यथित है जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है हम सब की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जनरल बिपिन रावत ने पूरी लगन एवं सच्चे मन से भारत की सेवा की वह एक सच्चे देशभक्त और एक उत्कृष्ट योद्धा के तौर पर अपनी पहचान बनाई है  उन्होंने देश के  सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा  योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से भारत में सभी लोगों को  गहरा दुख पहुंचा है जिसकी भरपाई मौजूदा समय में असंभव है इनके नाम का डंका हमेशा भारत में बचता रहेगा सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त आत्मा की शांति की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की बैठक में राजूगुप्ता, शरदखण्डेलवार,  सुरेशजायसवाल, विकासअग्रवाल, पवनसिधानिया, मनोजगोयल, अजयजालान,  राहुलदेवमिश्रा, आनंदगुप्ता, महेशरतनानी, सुहैबअहमद, अमितगोयल, पवनगुप्ता, राहुलजी, राजलखमानी, अभिमन्युवर्मा, राजेशछापडीया, अरुणशुक्ला, जेपीगुप्ता, गोरवगुप्ता, अभयनिषाद, मनोजगोयल, राजकुमारकसौधन, हेमन्तनिषाद, रमेशकसौधन, गब्बुयादव, बिजयसिंघानिया, मनोजत्रिपाठी, मोनुअग्रहरि सहित अन्य व्यापारी एवं समाज सेवक मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ