डीएम ने देश के प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत को किया नमन

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में  जिलाधिकारी सभागार में सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों व वीर नारियों के कल्याण एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के साथ जिलाधिकारी सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने भारत की प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रहकर पुष्प अर्पित किया डीएम ने कहा कि सैनिक बंधुओं की समस्याओं का निदान त्वरित गति से निस्तारित किया जाएगा अगर किसी सैनिक बन्धु की भूमि को भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है तो वहां टीम गठित कर भू माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा उनके किसी भी समस्याओं का समाधान त्वरित निस्तारण किया जाएगा संबंधित अधिकारियों व एसडीएम को जिलाधिकारी ने  निर्देशित करते हुए कहा कि हमारे वीर जवान देश की रक्षा कर रहे तो जनपद में वीर जवानों के परिवारों और सदस्यों की रक्षा और सुरक्षा करना हमारा जिम्मेदारी व कर्तव्य है जिलाधिकारी  ने बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की गन लाईसेंस, भूमि आवंटन, प्लाॅट पर कब्जा, पुलिस शिकायत, पूर्व सैनिकों को सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन आदि महत्वपूर्ण समस्याओं को प्रमुखता से सुना एवं बैठक पटल पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु आदेश किये

 जनपद के 20000 पूर्व सैनिक व समस्त सेवारत सैनिकों  की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें। जिससे हमारे सेवारत सैनिक बन्धु  देश की सेवा देश की सीमाओं पर अमन चैन के साथ कर सकें। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह  सहित पूर्व सैनिक और संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। सभा में उपस्थित अधिकारीगण एवम पूर्व सैनिकों का स्वागत एवम आभार  विंग कमांडर मुकेश तिवारी , ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया।

टिप्पणियाँ