कक्षा 1 से 10 तक के समस्त विद्यालय 16 जनवरी तक बंद मुख्य सचिव

गोरखपुर,(दुर्गेश) मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सीएमओ आशुतोष दूबे सहित अन्य डाक्टरों को निर्देशित किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन किया जाए गोरखपुर जनपद में प्रतिदिन कम से कम 90000 लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाए मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि पूर्व में दिए गए आदेश की जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड मरीज होंगे उन्हीं जनपदों में कक्षा 1 से 10 तक के स्कूल बंद रहेंगे लेकिन अब प्रदेश के समस्त जनपदों को निर्देशित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि अब कक्षा 1 से 10 तक के स्कूल 16 जनवरी तक  बंद रहेंगे चाहे वहां प्रतिदिन एक मरीज मिल रहे हो या सौ मरीज मिल रहे  लेकिन समस्त विद्यालय बंद रहेंगे कक्षा 11 व12 कक्षा के स्कूल 16 जनवरी तक ऑनलाइन क्लास केवल चलेगा विद्यालय आने की उन बच्चों को जरूरत नहीं है केवल अध्यापक विद्यालय आकर ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे क्योंकि 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चे अधिकतर  11 व 12 क्लास में पढ़ते हैं उनको जानकारी देने के लिए ऑनलाइन संचालित करना आवश्यक है जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सके कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को जो प्राइमरी विद्यालयों में भोजन वगैरह दिया जाता है अब उन बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्री बच्चों के घर घर राशन पहुंचाने का कार्य करेंगी इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए और कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को धार देते हुए प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन  लगाया जाए जिससे कोविड-19 ओमिक्रान जैसे कोविड-19 से बचा जा सके डब्ल्यूएचओ व उच्च स्तर के डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि कोविड 19 वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने वाले लोगों को ज्यादा असर ओमिक्रान नहीं कर रहा है इस लिए प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाए और कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी से आम जनमानस को बचाया जाए।

टिप्पणियाँ