जनपद वासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एसएसपी ने की बैठक

गोरखपुर,(दुर्गेश) जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा अपने कैंप कार्यालय पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक विभाग के संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्य का सही तरीके से उपयोग कर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें जिससे जनपद वासियों को शुगम यात्रा संभव हो सके मोहद्दीपुर टीपी नगर पैडलेगंज व कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम की समस्या अधिक बनी रहती है इन चौराहों पर बाये रूट को खाली रखते हुए सुचारू रूप से यातायात संचालित करें जिससे यात्रा करने वाले जनपद वासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े चौराहों पर लगे ट्रैफिक के जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इमानदारी से ड्यूटी कर जाम की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने का कार्य करें। बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह  सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ