मुकदमे की पैरवी करने आए व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई मौत

गोरखपुर,(दुर्गेश) गुलरिया थाना अंतर्गत चीलबिलवा टोला पड़रिया भटहट निवासी श्री भगवान अपने पत्नी मीरा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अपने पारिवारिक बटवारे के चल रहे मुकदमे की पैरवी करने आये श्री भगवान की अधिवक्ता के तख्ते पर अचानक तबीयत खराब हो गया जब तक पत्नी मीरा व अधिवक्ता कुछ समझ पाते  उससे पहले ही मोक्किल श्री भगवान की अधिवक्ता के तख्ते पर ही मृत्यु हो गई मृत होने की सूचना पाकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सीडीओ इंद्रजीत सिंह व अधिवक्ता संघ  अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी  के साथ मृत व्यक्ति के पास तत्काल पहुंचकर सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि मृत व्यक्ति पोस्टमार्टम करवाकर  लाश को चिलबिलवा  घर पहुंचा कर अंतिम संस्कार का पूरा प्रबंध किया जाए शासन व प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग की व्यवस्था की जाए जिससे मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद अन्य क्रिया कार्यों का संपूर्ण निदान संभव हो सके। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मृत व्यक्ति श्री भगवान की पत्नी मीरा को आश्वस्त किया कि हमारे द्वारा जो भी आर्थिक सहयोग संभव हो सकेगा उसको दिया जाएगा अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा इस ठंड के मौसम में कलेक्ट्रेट परिसर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है इसलिए कलेक्ट्रेट में आए मोक्किल श्री भगवान की मौत ठंडक से हो गई यह तो जांच का विषय है कि उक्त व्यक्ति की मौत ठंडक से हुई या हार्ड अटैक या अन्य किसी बीमारी से बरहाल श्री भगवान का जिला प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा किस कारण से उक्त व्यक्ति श्री भगवान की मौत ठंडक या हार्ड अटैक या अन्य बीमारियों  से हुआ पोस्टमार्टम होने के बाद सदर तहसीलदार की देखरेख में लाश को चिलबिलवा पहुचा कर अंतिम संस्कार सदर तहसील के कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में कराया गया।

टिप्पणियाँ