जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों व व्यापारियों से किया विचार-विमर्श

गोरखपुर,(पवन गुप्ता) जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए आला अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है जिससे आम जनमानस को यातायात सुगम मिल सके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दु प्रभा सिंह, की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस एवं पुलिस चौकी  जटेपुर गोलघर में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिये पत्रकार बन्धु एवं व्यापारीगणों से जाम की स्थिति से निपटने के सम्बन्ध में सुझाव एवं विचार-विमर्श किया गया। विचार विमर्श के दौरान पत्रकार बन्धुओ ने शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये तथा गोलघर के व्यापारीगणों द्वारा गोलघर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के सम्बन्ध में सुझाव दिये, जिसके सम्बन्ध में सुझाव पर अमल किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व ट्रैफिक से संबंधित अन्य संबंधित अधिकारीगण रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ