02 मार्च को विधान सभावार पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान हेतु स्थान नियत

देवरिया (सू0वि0) 15 फरवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) कुंवर पंकज ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सकुशल सम्पादन हेतु विधान सभावार पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान हेतु स्थान नियत किया गया है। 02 मार्च को 336-रुद्रपुर, 337-देवरिया, 342 बरहज विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी की रवानगी स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड देवरिया एवं इसी दिन ही 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र की रवानगी स्थल राजकीय इण्टर कालेज देवरिया तथा 340-भाटपाररानी व 341-सलेमपुर की रवानगी स्थल महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज स्थान नियत किया गया है।  
           अपर जिलाधिकारी ने मतदान के उपरान्त सील्ड/ईवीएम/वीवीपैट जमा करने हेतु विधानसभा वार स्ट्रांग रुम के विवरण में बताया है कि पोलिंग पार्टी द्वारा सील्ड ईवीएम/वीवीपैट जमा करने की तिथि 03 मार्च को निर्धारित है। विधानसभा 336-रुद्रपुर, 340-भाटपाररानी, 341-सलेमपुर एवं 342-बरहज हेतु स्ट्रांग रुम महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया तथा विधानसभा 337- देवरिया, 338-पथरदेवा व 339-रामपुर कारखाना हेतु डी0एस0एस0एस0, कसया बाईपास रोड, देवरिया(देवरिया-गोरखपुर रोड पर ओवरब्रीज के उतर कर दायी तरफ) निर्धारित है। उन्होने समस्त संबंधित/प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित व्यस्थाओं की उपलब्धता ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
 

टिप्पणियाँ